खेत, किसान और नौजवान के हक की लड़ाई हम लड़ेंगे : सुदेश महतो

यूटिलिटी

बिनोद बिहारी महतो की 101वीं जयंती पर झारखंड नवनिर्माण संकल्प सभा का आयोजन कल

हजारीबाग : आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि खेत, किसान और नवजवान के हक की लड़ाई हम लड़ेंगे. झारखंड को विस्थापन के दंश से हम बाहर निकालेंगे.

महतो ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बंदूक चलाना जानती है और झारखंड की छाती को छलनी करने की इनकी आदत रही है. झारखंड आंदोलनकारियों की छाती में गोली चलाने वाली पार्टी है कांग्रेस. यह इनका काला सच है. पिछड़ा, विस्थापन और बेरोजगारी सरकार की प्राथमिकता में नहीं है. इस पार्टी से राज्य के विकास की उम्मीद रखना बेईमानी है. इनके लिए विकास का कोई मापदंड नहीं है न ही विकास इनके लिए कोई मायने रखता है.

सुदेश कुमार महतो +2 हाई स्कूल फुटबॉल मैदान में रविवार काे आयोजित बड़कागांव विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह में बाेल रहे थे. मौके पर विधानसभा क्षेत्र के हज़ारों चूल्हा प्रमुखों ने अपने पद की शपथ ग्रहण की. महतो ने कहा कि राज्य सरकार जनता की भावनाओं पर राजनीति कर रही है. सरकार ने राज्य की बड़ी आबादी के साथ धोखा किया है. जनाकांक्षा हमारी प्राथमिकता है. हमारी तैयारी जमीन के मालिक को उसका उचित हक और अधिकार दिलाने की है. सिर्फ मुआवजा नहीं बल्कि मुआवजा के साथ नौकरी और शेयर पर भी बात होगी. जमीन के मालिक भी अपने होंगे और कंपनी के अंदर काम भी अपने लोग करेंगे.

पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष सह गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार सातवें आसमान पर है. मुफ्त बिजली देने की बात करने वाली सरकार दिन में दस घंटे भी बिजली नहीं दे पा रही है. इन्होंने सरकारी पदाधिकारियों का आचरण ही बदल दिया है. जनता की सेवा के लिए बैठे लोग आज जनता की ही नहीं सुनते हैं. इस अराजक व्यवस्था से जनता त्रस्त है.

पार्टी के केंद्रीय महासचिव रोशन लाल चौधरी ने कहा कि नियोजन, विस्थापन और स्थानीय नीति बनाने का वादा कर सत्ता में आई सरकार ने अपने वादों को भुला दिया है. वादाखिलाफी के नए कीर्तिमान बनाने वाली इस सरकार को जनता ने सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है. बड़कागांव के विकास को कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थ के चलते रोक दिया है. अपना और अपने परिवार का विकास ही उनकी प्राथमिकता रही है. क्षेत्र की जनता अपने मत से इतिहास लिखेगी.

लोहरदगा में आयोजित लव कुश जयंती समारोह में शामिल हुए सुदेश महतो

लव कुश महासभा लोहरदगा द्वारा पुराना टाउन हॉल में आयोजित लव कुश जयंती समारोह में पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो शामिल हुए. मौके पर उन्होंने कहा कि विकास और संसाधनों का लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंचे, विशेष रूप से उन लोगों तक जो आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक रूप से वंचित हैं तभी हम एक बेहतर समाज की परिकल्पना को पूरा कर सकते हैं. इसके लिए हम सभी को अपने स्तर से हर संभव प्रयत्न करने की आवश्यकता है. समाज के हर व्यक्ति का छोटे से छोटा प्रयास भी सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकता है. आपसी सद्भाव और एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है. इस दौरान उन्होंने शहर के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं, रक्तदाताओं और इस वर्ष बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया एवं सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *