रांची : भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को आयोजित मिलन समारोह में झामुमो, कांग्रेस, राजद छोड़कर बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पार्टी का पटका पहनाकर पूर्व सांसद घुरन राम, माधवचंद्र महतो, ब्रजेंद्र हेमरोम, राजेंद्र मुंडा सहित उनके समर्थकों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष, आरती कुजूर, बालमुकुंद सहाय और सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाइक ने किया. उपस्थित लोगों को 8980808080 पर ऑनलाइन सदस्यता भी ग्रहण कराई गई.
नरेन्द्र मोदी ने जो 400 पार का लक्ष्य दिया है उसे पूरा करना है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि 2024 में देश की जनता तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए संकल्पित है. हमें जन-जन के बीच जाकर नरेन्द्र मोदी के संदेश को पहुंचाना है. नरेन्द्र मोदी ने जो 400 पार का लक्ष्य दिया है उसे पूरा करना है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, आदिवासी, दलित पिछड़े सभी को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है.
मोदी सरकार ने देश का स्वाभिमान और सम्मान बढ़ाया है
उन्होंने कहा कि अटल सरकार से शुरू हुई विकास यात्रा को मोदी ने तेजी से आगे बढ़ाया है. जनधन खाता, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान योजना, प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज, उज्जवला गैस योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं आम जनता तक पहुंची हैं. मोदी सरकार ने देश का स्वाभिमान और सम्मान बढ़ाया है. आज तिरंगा की ताकत को दुनिया पहचान रही. सबका साथ सबका विकास तेजी से धरातल पर उतर रहा है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार हो रहा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार हो रहा. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके किए का परिमाण भुगतना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने यदि लीक नहीं बदली तो उन्हें भी ऐसे ही परिणाम के लिए तैयार रहना पड़ेगा. माधव चंद्र महतो ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा का जनाधार बढ़ता ही जा रहा. इनके साथ कार्य करने का पुराना अनुभव है. ये हमारे राम हैं और मैं उनका हनुमान.
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आज तेजी से विकास कर रहा
पूर्व सांसद घूरन राम ने पार्टी के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा ही आदिवासी, दलित, पिछड़े सभी समाज का सम्मान करती है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आज तेजी से विकास कर रहा. उन्होंने कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. प्रदेश नेतृत्व जो जिम्मेवारी देगा उसे पूरा कराने में पूरी ताकत झोंक दूंगा.