रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स के जरिए भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने पहली लाइन में लिखा है कि इस जग में जितने ज़ुल्म नहीं, उतने सहने की ताकत है. फिर अगली लाइन में लिखा है कि तानों के भी शोर में रहकर सच कहने की आदत है.
सोरेन ने लिखा है कि मैं सागर से भी गहरा हूं, तुम कितने कंकड़ फेंकोगे, चुन-चुन कर आगे बढ़ूंगा मैं, तुम मुझको कब तक रोकोगे, तुम मुझको कब तक रोकोगे. हेमंत सोरेन ने इस ट्वीट के जरिए इशारों में ही सारी बातें बयां कर दी है.
हेमंत सोरेन का ट्वीट
इस जग में जितने ज़ुल्म नहीं, उतने सहने की ताकत है,
तानों के भी शोर में रह कर सच कहने की आदत है…
मैं सागर से भी गहरा हूं, तुम कितने कंकड़ फेंकोगे,
चुन-चुन कर आगे बढ़ूंगा मैं, तुम मुझको कब तक रोकोगे…