हमने एक ऐसे जननेता को खो दिया है जो हमेशा समाज के लिए समर्पित रहे : केशव महतो कमलेश
Ranchi : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन ने पूरे राज्य को गहरे शोक में डुबो दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “हमने एक ऐसे जननेता को खो दिया है जो हमेशा समाज के लिए समर्पित रहे। वे सरल स्वभाव के, मृदुभाषी और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले नेता थे।”
केशव महतो कमलेश ने कहा कि रामदास सोरेन ने हमेशा आदिवासी समाज और पिछड़े वर्गों की आवाज़ बुलंद की। उनका पूरा राजनीतिक जीवन जनसेवा को समर्पित रहा और उनके जाने से झारखंड को गहरा नुकसान हुआ है।
