कोडरमा में सुबह सात बजे शुरु हुई वोटिंग, लगी लम्बी कतारें

यूटिलिटी

कोडरमा : कोडरमा संसदीय क्षेत्र में वोटिंग के साथ ही लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत हो गयी. झुमरीतिलैया शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 83 और 84 पर सुबह सात बजे से पहले ही मतदाता कतार में लग गए थे. कोडरमा के बूथ संख्या 162 और 163 पर भी लोगों की लंबी कतार देखी गयी. वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पहले मतदान फिर जलपान को लेकर महिलाएं और बुजुर्ग कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए.

कोडरमा लोकसभा से कुल 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला करने के लिए लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.वहीं कोडरमा लोकसभा में 2552 केंद्र बनाये गये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं, जहां लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन ने वाहनों की भी व्यवस्था की है. मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर आकर मतदान कर रहे हैं.

मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से मतदान केदो पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं. गर्मी एवं धूप से बचाव के लिए शेड की व्यवस्था की गई है. साथ ही शीतल पेयजल की व्यवस्था सभी मतदान केदो पर की गई है. विशेष सुविधा वाले आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *