महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 विधानसभा सीटों वोटिंग जारी है. मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक है. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
राज्य में दोपहर 1 बजे तक 32.18% वोट पड़े. गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 50.89% और मुंबईसिटी सिटी में सबसे कम 27.73% वोट डाले गए.
मतदान के दौरान एक बार फिर भाजपा ने बिटकॉइन स्कैम में सुप्रिया सुले और कांग्रेस नेता नाना पटोले का नाम लिया. भाजपा का आरोप है कि दोनों नेताओं ने चुनाव और मतदान को प्रभावित करने के लिए विदेशी धन का इस्तेमाल किया.
NCP लीडर अजित पवार ने कहा कि स्कैम को लेकर ऑडियो क्लिप सामने आए हैं, इसमें सुप्रिया सुले की आवाज है. हालांकि, सुप्रिया और शरद पवार दोनों ने आरोपों को खारिज किया है.
उधर, कैश कांड पर भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि यह एक साजिश है. राहुल गांधी आरोप लगा रहे हैं तो वे पहले मेरे पास 5 करोड़ मिलने का सबूत दें.
1. नागपुर मध्य, नासिक और मालेगांव के पोलिंग बूथ पर EVM में दिक्कतें आईं. नागपुर मध्य में EVM में खराबी की वजह से एक घंटे देरी से वोटिंग शुरू हुई.
2. धुले के एक पोलिंग बूथ पर भाजपा और वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई.
3. नवी मुंबई में शिवाजी नगर मतदान केंद्र के बाहर एक संदिग्ध गाड़ी बरामद हुई है. गाड़ी में कई इंटरनेट राउटर, लैपटॉप और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं.
हेमा मालिनी बोलीं- देश के भविष्य के लिए वोट डालना जरूरी
भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने मुंबई के पोलिंग बूथ में बेटी ईशा देओल के साथ वोट डाला. हेमा मालिनी ने कहा- मैं सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि वोट डालें. देश के भविष्य के लिए यह हम सबका कर्तव्य है.