नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली, हरियाणा सहित आठ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर 25 मई को मतदान होगा. इस चरण में 889 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें एक अनंतनाग-राजौरी सीट भी है, जहां तीसरे चरण के स्थान पर छठे चरण में मतदान होगा.
चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड समेत सात राज्यों की 57 लोकसभा सीटों के लिए 1978 नामांकन प्राप्त हुए थे. वहीं केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान को 7 मई के स्थान पर अब छठे चरण में 25 मई को कराया जा रहा है. छठे चरण के लिए 6 मई नामांकन की अंतिम तारीख थी. सभी नामांकन की जांच के बाद 900 नामांकन वैध पाए गए. अनंतनाग सीट पर 28 नामांकन किए गए थे, जिसमें से 21 वैध पाए गए.
छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिए सबसे अधिक 470 नामांकन प्राप्त हुए हैं. इसके बाद हरियाणा की 10 सीटों के लिए 370 नामांकन किए गए हैं. रांची लोकसभा सीटों के लिए 70 और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट के लिए 69 नामांकन प्राप्त हुए थे. इस चरण में औसतन 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो बिहार की 8 सीटों के लिए 86, हरियाणा की 10 के लिए 223, जम्मू-कश्मीर की एक के लिए 20, झारखंड की चार सीटों के लिए 93, दिल्ली की 7 सीटों के लिए 162, ओडिशा की 6 सीटों के लिए 64, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिए 162 और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों के लिए 69 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.