जम्मू-कश्मीर में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग: हरियाणा की सभी सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग, नतीजे 4 अक्टूबर को

यूटिलिटी

चुनाव आयोग ने शुक्रवार,16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया. जम्मू-कश्मीर में 3 फेज,18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. हरियाणा में एक फेज 1 अक्टूबर को मतदान होगा. दोनों राज्यों में नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे.

चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा, ‘थ्री जेंटलमेन आर बैक. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए. देशभर ने चुनाव का पर्व मनाया. लंबी कतारें, बुजुर्ग, यूथ वोट डालने गए. लोकतंत्र का जीवित उदाहरण देश ने देखा. जो तस्वीर भारत ने दुनिया को दिखाई, वो चकित करने वाली थीं. जो चमक हमने देखी, वो बहुत दिन तक दिखाई देगी. जब भी कहीं दुनिया में चुनाव होंगे, आपको अपने देश की याद आएगी और हमारी ताकत की याद दिलाती रहेगी.’

उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में हमने जिनसे, राजनीतिक दलों से बात की, सबका मत था कि जल्द से जल्द चुनाव हों. आपको याद है कि मतदान केंद्र पर जो लंबी कतारें लगी थीं, वो जम्हूरियत की ताकत थी. उम्मीद और जम्हूरियत की झलक बताती है कि अवाम अपनी तकदीर खुद बदलना चाहते हैं. लोग चाहते हैं कि खुद देश का भविष्य बदलने का हिस्सा बने.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *