रांची : झारखंड के पहले चरण (देश के चौथे चरण) में चार लोकसभा सीटों के लिए सोमवार को सुबह सात बजे से ही वोटिंग हो रही है.
दिन के 11 बजे तक करीब 15 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. सुबह से ही मतदान की गति धीमी रही. पर अनुमान लगाया जा रहा है कि अब वोटर्स निकलेंगे और मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा.
चारों सीटों के लिए कुल 45 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस चरण में झारखंड के 64 लाख 58 हजार 36 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद करेंगे.
चारों लोकसभा सीटों के लिए बनाए कुल 7,595 मतदान केंद्रों पर चुनाव होंगे. इसमें 639 केंद्र शहरी और 6956 केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं.
मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. पांच बजे तक जो भी मतदाता कतार में खड़े होंगे उन्हें अपना वोट डालने का मौका दिया जाएगा. मतदान शुरू होने से पहले सुबह 5.30 बजे मॉक पोल किया गया.
96 सीटों के लिए मतदान डाले जा रहे
देश में आज यानी सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) की 96 सीटों पर 17 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीट, बिहार की 40 में से पांच सीट, झारखंड की 14 में से चार सीट, मध्य प्रदेश की 29 में से 8 सीट, महाराष्ट्र की 48 में से 11 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इसके अलावा ओडिशा की 21 में से 4 सीट, तेलंगाना की 17 की 17 सीट, उत्तर प्रदेश की 80 में से 13 सीट, पश्चिम बंगाल की 42 में से 8 सीट व जम्मू-कश्मीर की 5 में से 1 सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं.