रांची : रांची के सर्ड स्थित मतदान केंद्र में वोटरों का स्वागत माला पहनकर किया गया. साथ ही ढोल बाजे के साथ वोटरों को उनके बूथ तक ले जाया गया. वोटिंग से पहले इस तरह का स्वागत देखकर वोटर भी उत्साहित नजर आए.
बूथ के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी थी. सभी अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान दिव्यांग मतदाता को भी व्हीलचेयर से मतदान कर्मी बूथ के अंदर ले गए और वोटिंग कराया. वहीं बूथ पर सेल्फी पॉइंट पर मतदाताओं की फोटो खींचने के लिए भीड़ लगी देखी गयी.