रांची : शत प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा मोराबादी के संगम गार्डेन से लेकर बापू वाटिका तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हर एक वोट जरुरी है का संदेश देते हुए बापू वाटिका के समीप सिग्नेचर अभियान चलाकर मतदाताओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक किया गया.
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संयोजक एवं सह सचिव अमित शर्मा ओर शैलेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि 25 मई को मतदान के दिन शत प्रतिशत मतदान हो सके, इस उद्देश्य से हमारा यह प्रयास जारी रहेगा. चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री एवं महासचिव परेश गट्टानी ने संयुक्त रूप से रांची क्षेत्र के सभी मतदाताओं विशेषकर व्यापारियों एवं उद्यमियों से स्वयं के साथ ही अपने परिवार के सदस्यो, मित्रों एवं कर्मचारियों के साथ बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की.
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव शैलेश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य विमल फोगला, सदस्य मनोज मिश्रा, किशन अग्रवाल, पियूष कुमार, विजय शंकर के अलावा कई अन्य सदस्य शामिल थे.