रांची : झारखंड के रांची रेल मंडल में पहली बार विस्टाडोम कोच आने वाला है. यह कोच न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगेगा. 12 सितंबर यह विशेष रेलगाड़ी एक विस्टाडोम कोच के साथ रांची पहुंचेगी. इसे सुबह 10 बजे गिरिडीह में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. यह कोच बेहद खूबसूरत और सुखद अहसास कराने वाला होगा
पर्यटकों को आकर्षित करने पर फोकस कर रही
इस कोच के माध्यम से सरकार पर्यटकों को आकर्षित करने पर फोकस कर रही है. यह ट्रेन जमुआ, धनवार, महेशपुर, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बड़काकाना-मेसरा और टाटीसिल्वे होते रांची तक का सफर करेगी. इसके पीछे उद्देश्य है कि विस्टाडोम से यात्री सफर का पूरा आनंद ले सकें. रास्ते में पड़ने वाले मनोरम और प्राकृतिक सौंदर्य को महसूस कर सकें. ट्रेन में कुल 13 कोच होंगे. न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन दूसरी रेलगाड़ी हजारीबाग टाउन से जुड़ेगी.
ऐसा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा
रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने यह विवरण साझा किया है. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका होगा, जिसके तहत किसी ट्रेन में विस्टाटोम कोच जोड़ जा रहा है. ऐसा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है. विस्टाडोम कोच में बड़े ग्लास की खिड़कियां हैं. इनमें छह पारदर्शी होंगी. यह यात्री को साइड के साथ ऊपर की तरफ के दृश्य देखने में मदद करेंगी. कोच का निर्माण आईसीएफ ने किया है. इस कोच में 42 से 44 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसकी सबसे बड़ी खासियत होगी इसकी शानदार सीट 180 डिग्री पर घूम सकेगी. शानदार पुशबैक होगी.