नई दिल्ली : चार राज्यों में जारी विधानसभा वोटों की गिनती के नतीजे अब स्पष्ट होते दिखाई दे रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी तीन राज्यों में जीत रही है और तेलंगाना में कांग्रेस बीआरएस को सत्ता से बाहर कर रही है. भाजपा को मध्य प्रदेश में बड़ा जनादेश मिलता दिख रहा है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा स्पष्ट बहुमत लेती दिखाई दे रही है. तेलंगाना में भी भाजपा को अब तक मिले वोटों का औसत 14 प्रतिशत से ज्यादा रहा है. वह यहां 9 सीटों पर आगे चल रही है.
चुनाव आयोग के अनुसार छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में भाजपा 54, कांग्रेस 33, जीजीपी एक, बीएसपी एक और सीपीआई एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है. मध्य प्रदेश में 230 सीटों में से भाजपा 161, कांग्रेस 66, बसपा 2 और एक सीट पर अन्य को बढ़त मिल रही है. राजस्थान में भाजपा को 113, कांग्रेस को 70, बसपा को दो और 13 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं. तेलंगाना में कांग्रेस को 65, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को 39, भाजपा को 9, एआईएमआईएम को 5 और सीपीआई को एक सीट पर बढ़त मिल रही है.
यह रुझान दोपहर 2:30 बजे तक के हैं और इसमें बदलाव हो सकता है
इन चार राज्यों की बड़ी दो पार्टियों को मिले मत प्रतिशत पर विचार किया जाए तो छत्तीसगढ़ में भाजपा को 46.04 और कांग्रेस को 42.10 प्रतिशत मत मिला है. मध्य प्रदेश में भाजपा को 48.84 और कांग्रेस को 40.30 प्रतिशत वोट मिला है. राजस्थान में भाजपा को 42.10 और कांग्रेस को 39.10 प्रतिशत वोट मिला है. तेलंगाना में कांग्रेस को 39.65 और बीआरएस को 37.84 प्रतिशत तथा भाजपा को 14.04 प्रतिशत औसत वोट हासिल हुए हैं.