पश्चिम बंगाल में अभी पंचायत चुनाव का माहौल है. आज सुबह 07 बजे मतदान शुरू हुआ. एक घंटे के अंदर ही 11 लोगों की हत्या कर दी गयी. जान गंवाने वालों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा एवं माकपा कार्यकर्ता शामिल हैं.
चुनाव आयोग ने तीन लोगों के मरने की पुष्टि की
हालांकि चुनाव आयोग ने तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है. ये तीनों तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता थे. इसके अलावा राज्यभर में विभिन्न स्थानों पर हुई हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं. इनमें तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस, इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) और अन्य दलों के कार्यकर्ता हैं.
बर्दवान के ग्राम आऊस में माकपा कार्यकर्ता की हत्या
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पूर्व बर्दवान जिले के ग्राम आऊस में माकपा कार्यकर्ता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया, जबकि नदिया के चोपड़ा में तृणमूल कार्यकर्ता को गोली मार दी गयी. मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा थाना अंतर्गत कपासडांगा षष्टीतला में सुबह के समय से ही तनाव शुरू हो गया था.
हिंसक झड़प के बाद गोली चली, तृणमूल कार्यकर्ता की मौत
कांग्रेस और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प के बाद गोली चली जिसमें बाबर अली नाम के 40 साल के तृणमूल कार्यकर्ता की मौत हो गयी. फूलचंद शेख नाम का एक और तृणमूल कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल है. रेजीनगर थाना क्षेत्र के नजीरपुर इलाके में भी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता यासीन शेख को मौत के घाट उतारा गया है. स्थानीय सूत्रों का दावा है कि ये हमले बमों से किए गए.
खाली जमीन पर शव बरामद किया गया
मुर्शिदाबाद जिले के खड़ग्राम में एक खाली जमीन पर सरिफुदिन शेख का शव बरामद किया गया. वह भी सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का ही कार्यकर्ता है. आरोप है कि इन तीनों हत्याओं में माकपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हाथ है.
रेजीनगर में माकपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह मतदान शुरू होते ही माकपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं में भी रेजीनगर में हिंसक झड़प शुरू हो गई, जिसमें कम से कम 24 लोग घायल हुए हैं. इसकी वजह से घंटों तक मतदान बंद रहा. इसी तरह से कूचबिहार दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के फालामारी ग्राम पंचायत इलाके में मतदान केंद्र के अंदर बमों से हमला किया गया. इसमें माधव विश्वास नाम के भाजपा के एक पोलिंग एजेंट की मौत हो गई. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. भाजपा उम्मीदवार भी जख्मी हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मानिकचक गोपालपुर में तृणमूल कार्यकर्ता की मौत, आरोप कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर
मालदा के मानिकचक गोपालपुर ग्राम पंचायत इलाके में तृणमूल कार्यकर्ता की गोली लगने से मौके पर मौत हो गयी. हत्या का आरोप कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगा है. टकराव की घटना में और आठ लोग घायल हैं. भांगड़ के 264 नंबर मतदान केंद्र पर आईएसएफ और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प में आईएसएफ के दो कार्यकर्ता गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बेलडांगा में भी कांग्रेस का एक कार्यकर्ता गोली लगने से घायल
मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में भी कांग्रेस का एक कार्यकर्ता गोली लगने से घायल हो गया है. इसके अलावा भी राज्यभर से जगह- जगह हिंसा की खबरें आ रही हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि जिन केंद्रीय बलों की तैनाती की गयी है वे कहीं नजर नहीं आ रहे हैं.