मणिपुर में फिर हिंसा भड़क गई है. जिरिबाम में शनिवार को अलग-अलग दो घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, पहली घटना जिला हेडक्वार्टर से करीब सात किलोमीटर दूर हुई. संदिग्ध पहाड़ी उग्रवादियों ने एक घर में घुसकर बुजुर्ग को सोते समय गोली मार दी. मृतक की पहचान कुलेंद्र सिंघा के रूप में हुई. वह घर में अकेले रहते थे.
दूसरी घटना इसके बाद हुई. इसमें कुकी और मैतेई समुदायों के बीच गोलीबारी हुई. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई. इलाके में सुबह से लगातार गोलीबारी की खबरें आ रही हैं. मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. इससे पहले शुक्रवार देर रात इंफाल में भीड़ ने मणिपुर राइफल्स हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया था. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 5 लोग घायल हो गए.
इंफाल में भीड़ ने मणिपुर राइफल्स हेडक्वार्टर पर हमला किया
दूसरी तरफ, इंफाल वेस्ट और इंफाल ईस्ट में शुक्रवार (6 सितंबर) देर रात भीड़ ने मणिपुर राइफल्स हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया. गुस्साई भीड़ सुरक्षाबलों से हथियार छीनना चाहती थी. पुलिस ने CRPF जवानों के साथ मिलकर जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने पैलेट गन से कई राउंड फायरिंग की. मॉक बम और आंसू गैस के गोले भी दागे.
सुरक्षाबलों और भीड़ के बीच रातभर संघर्ष चला. 5 लोगों के घायल होने की खबर है. उन्हें JNIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक हथियार या गोला-बारूद लूटे जाने की कोई पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, दोनों जगहों पर हिंसा में मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है.