गिरिडीह : कोडरमा संसदीय सीट से मजदूर दिवस पर बुधवार को भाकपा माले के विधायक विनोद कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया. विनोद आईएनडीआईए के संयुक्त उम्मीदवार हैं. इस दौरान झामुमो से कल्पना सोरेन, भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, झामुमो के राज्यसभा सदस्य डॉ. सरफराज अहमद, विधायक सुदिव्य कुमार सहित अन्य कई नेता मौजूद थे.
विनोद सिंह ने कहा कि पिछले दस वर्षों की बात करें तो गिरिडीह और कोडरमा की आवाज संसद में सुनाई देनी बंद हो गई थी. इन दोनों जिलों का परम्परागत उद्योग अभ्रक हाशिए पर है. गिरिडीह और कोडरमा जिलों के लोग पूछ रहे कि विकास कब होगा.