रांची : अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बजरंग वर्मा ने कहा कि भाजपा सांसद एवं भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी ने चंद्रवंशी समाज से अपने द्वारा दिए जाति सूचक शब्द के लिए माफी मांग लिया है. दिल्ली में चंद्रवंशी महासभा के एक बैठक में समाज के प्रबुद्ध लोगों के सामने उन्होंने कहा कि कि मैं किसी जाति या व्यक्ति का कभी अपमान नहीं करता हूं. मुझे पता ही नहीं था कि मेरे बयान से चंद्रवंशी समाज आक्रोशित है. उन्होंने कहा कि झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बिश्रामपुर के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी और बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने फोन से उनसे बात की और कहा कि आपने चंद्रवंशी समाज का अपमान किया है तब मुझे उन्हें जानकारी मिली और मैं पूरी बातों को समझा. अब मैं अपनी जिंदगी में कभी इस शब्द का प्रयोग नहीं करूंगा और सांसद बनते ही गजट से अपने दिए शब्द को हटाकर रहूंगा.
श्री वर्मा ने कहा कि पिछले दिनों एक कार्यक्रम में मनोज तिवारी ने चंद्रवंशी समाज का अपमान किया था जिसके लेकर पूरे देश के चंद्रवंशी आग बबूला हो गए थे और इस मामले से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को फैक्स के माध्यम से अवगत भी कर दिया था. पूरे देश भर में चंद्रवंशियों की संख्या करोड़ों में है और मनोज तिवारी के बयान देने से भाजपा को भी काफी नुकसान होने की उम्मीद थी लेकिन उनके माफी से चंद्रवंशी समाज का भाजपा के प्रति रुझान बढ़ गया है.
श्री वर्मा ने कहा कि राजनेताओं सरकारी अफसर को किसी भी जाति के बारे में बोलने से पहले 100 बार सोचना चाहिए. जाति सूचक शब्द बोलने वाले नेताओं का क्या हश्र होता है सारे देश की जनता जान चुकी है. अगर भविष्य में किसी ने भी चंद्रवंशी समाज का अपमान किया तो समाज उसका जवाब देगा.