Vijay Kumar Sinha-Bihar

विजय कुमार सिन्हा ने ललन सिंह पर बोला हमला- यह तो बेशर्मी की हद है

बिहार

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने लालू यादव का पक्ष लेने पर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है ‘जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी, यह तो बेशर्मी की हद है. आपने ही 2008 में अपने नेता शरद यादव के साथ लालू प्रसाद के काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा तत्कालीन पीएम के साथ जांच एजेंसियों को सौंपी थी. अब कार्रवाई हो रही है तो आपको बेचैनी क्यों हो रही हैं?

विजय सिन्हा ने कहा- कौन सी सदाचार की कमाई है?

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने रविवार को यहां कहा कि लालू परिवार के यहां छापेमारी में 600 करोड़ की हेराफेरी का खुलासा, ईडी की तलाशी में एक करोड़ रुपये की बिना हिसाब-किताब की नकदी, 1900 अमेरिकी डॉलर सहित दूसरी विदेशी मुद्रा, 540 ग्राम सोने की ईंट, डेढ़ किलोग्राम से ज्यादा सोने के आभूषण कौन सी सदाचार की कमाई है?

लालू के परिवार के लिए झूठी आंसू बहाने का आरोप

उन्होंने ललन सिंह पर लालू के परिवार के लिए झूठी आंसू बहाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष घड़ियाली आंसू बहा कर लालू परिवार को झांसा देने की कोशिश कर रहे हैं. पहले आरोप लगाया, जांच एजेंसियों को सबूत दिया और अब रुई से छाती पीट कर लालू-तेजस्वी की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास कर रहे हैं. पलटीमार राजनीति का यह सबसे घटिया नमूना है. उन्होंने कहा कि बिहारी जन-जन की यही पुकार गुंडाराज भ्रष्टाचार खत्म करो.

ललन सिंह ने लालू यादव के रेल मंत्री रहते भ्रष्टाचार की बातें की थी

उल्लेखनीय है कि ललन सिंह ने वर्ष 2008 में रेलवे में लालू यादव के रेल मंत्री रहते भ्रष्टाचार होने की बातें की थी. यहां तक कि बाद के वर्षों में भी ललन सिंह कई बार इसे लेकर लालू परिवार पर आरोप लगाते रहे हैं. उनके कई पुराने वीडियो वायरल हैं जिसमें ललन सिंह कई प्रकार के आरोप लालू परिवार पर लगा रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग होने का आरोप लगाया है. इसी को लेकर विजय सिन्हा ने ललन सिंह को बेशर्म कहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *