विजय हजारे ट्रॉफी : ईशान किशन के शतक से झारखंड ने मणिपुर को 8 विकेट से हराया

यूटिलिटी

जयपुर : ईशान किशन की शतकीय पारी की बदौलत झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी के तहत यहां चले गए मैच में मणिपुर को आसानी से 8 विकेट से हरा दिया. मणिपुर ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 253 रन बनाए. जॉनसन ने 69, प्रायोजित ने 43, बी रमन ने 26 एवं जेपी जैन ने 35 रन बनाए.

झारखंड की ओर से उत्कर्ष सिंह एवं अनुकूल राय दो दो तथा विकास कुमार, सुप्रियो एवं मनीषी ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में झारखंड में दो विकेट पर आवश्यक रन बना लिए. ईशान किशन ने 78 गेंदों में छह छक्के एवं सोलह चौके की मदद से 134 , उत्कर्ष  सिंह ने 68 रन बनाए. दोनों ने 190 रनों की साझेदारी निभाई. कुशाग्र ने 26 व अनुकूल राय ने 17 रन बनाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *