सीसीएल में सतर्कता जागरूकता अभियान की शुरुआत

यूटिलिटी

रांची :  सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में सतर्कता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. यह अभियान 16.08.2024 (शुक्रवार) से 15.11.2024 (शुक्रवार) तक सतर्कता जागरूकता पर तीन महीने का अभियान चलाएगा.  तीन महीने तक चलने वाले इस अभियान के तहत सीवीओ, सीसीएल श्री पंकज कुमार की अध्यक्षता में सतर्कता विभाग के अधिकारियों को जागरूक करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई.

उपरोक्त बैठक में क्षमता निर्माण कार्यक्रम, प्रणाली सुधार उपायों की पहचान और कार्यान्वयन, परिपत्रों/दिशानिर्देशों/मैनुअल का अद्यतनीकरण, 30.06.24 से पहले प्राप्त शिकायतों का निपटान एवं  गतिशील डिजिटल उपस्थिति, इत्यादि  विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी.  ज्ञात हो कि आज इसी विषय पर सीआईएल के सीवीओ ने भी सभी अनुषंगी कंपनी के सीवीओ के साथ चर्चा की एवं अभियान को कामयाब बनाने हेतु सुझाव दिए.

यह अभियान सतर्कता जागरूकता सप्ताह, 2024 की शुरुआत है, जो “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि”  थीम पर  दिनांक  28.10.2024 से 03.11.2024 तक  पूरे  सीसीएल में मनाया जायेगा. अवसर विशेष पर सीवीओ, सीसीएल  श्री पंकज कुमार ने सतर्कता विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *