लोकसभा चुनाव को लेकर एयरपोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर चौकसी

यूटिलिटी

रांची : लोकसभा चुनाव 2024 में धन बल का इस्तेमाल ना हो, इसे लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह से निगरानी कर रहा है. इसके लिए चुनाव आयोग ने धन बल के प्रयोग की रोकथाम के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर वैसे तो देशभर में चौकसी बरती गई है, लेकिन झारखंड में इसकी रोकथाम के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं.

इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आचार संहिता का पालन कराने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. उन्होंने बताया कि किसी उम्मीदवार या उनके समर्थकों के द्वारा वोट के लिए कोई प्रलोभन या धमकी दी जाती है तो यह दंडनीय अपराध है. आयोग चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए संकल्पित है. चुनाव आयोग के निर्देश पर एयरपोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन पर नजर रखने के लिए एक टीम गठित की जा रही है. इस टीम में आयकर विभाग, कमर्शियल टैक्स विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन और चुनाव आयोग के अधिकारी होंगे.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग की टीम के द्वारा कैश की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है. उप निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा के अनुसार कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा, जिसमें किसी भी तरह की सूचना या शिकायत आने पर त्वरित कार्रवाई के लिए कदम उठाया जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हर जिले में खोले जा रहे कंट्रोल रूम में आप जिले के एसटीडी कोड के साथ टोल फ्री नंबर 1950 डायल कर किसी भी तरह की सूचना या शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंचा सकते हैं. आम लोगों के द्वारा मिलने वाली शिकायत पर आयोग ने 100 मिनट के अंदर कार्रवाई करने का समय निर्धारित किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *