जमशेदपुर लोकसभा सीट से विद्युत वरण महतो ने किया नामांकन

पूर्वी सिंहभूम

जमशेदपुर : जमशेदपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विद्युत वरण महतो ने मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके पूर्व भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न मंडलों से बाइक-कार रैली के साथ साकची स्थित बोधि मंदिर पहुंचे और वहां से पैदल जुलूस की शक्ल में समाहरणालय परिसर तक प्रत्याशी विद्युतवरण महतो के साथ आए.

राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाकर दिल्ली भेजें : गजेंद्र सिंह शेखावत

नामांकन की प्रक्रिया के बाद बोधि मंदिर मैदान में रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक बार फिर सशक्त भारत के निर्माण में जमशेदपुर सहित राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाकर दिल्ली भेजने की अपील की. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले यूपीए गठबंधन की सरकार थी. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहे. इस समय दो खबरें अक्सर पढ़ने को मिलती थीं. एक तो यह कि देश की अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता थी. घपले-घोटाले रोज सुनने को मिलते थे. यहां की इकोनॉमी कभी भी बिखरने की आशंका थी. दूसरा कि देश की सीमाएं असुरक्षित थीं. अक्सर आतंकी हमले, बम धमाके होते थे.

शेखावत ने कहा कि देश की इकोनॉमी के प्रमुख केंद्र मुंबई, पुणे, चेन्नई जैसे शहरों और मंदिरों (अक्षरधाम वगैरह) पर आतंकी हमले होते थे. तत्कालीन सरकार बस सांत्वना देती थी या कड़ी निंदा करती थी. यूएन जाकर मदद की अपील करती थी. वर्ष 2014 में प्रचंड बहुमत से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी. अब देश की अर्थव्यवस्था की गति तेज हुई. सीमाएं सुरक्षित हुईं. मोदी सरकार में केवल दो आतंकी हमले (उरी, पुलवामा) हुए और आतंकी ठिकानों को नष्ट कर बदला लिया गया.

शेखावत ने भरोसा जताया कि विद्युतवरण महतो चार लाख से अधिक मतों से विजयी होंगे. भाजपा देश में 400 से अधिक सीट लाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाएगी.

भाजपा सिर्फ सांसद बनाने को नहीं, देश को सशक्त बनाने को जनसहयोग लेती है: अर्जुन मुंडा

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आज जहां है, उससे सभी भारतीय गदगद हैं. हमने सिर्फ राम मंदिर नहीं बनाया, राम राज की कल्पना को भी साकार करने में लगे हैं. मिलकर विकसित, समृद्ध, मजबूत भारत बनाने में लगे हैं. हर भारतीय मजबूती से ना सिर्फ आगे बढ़े, बल्कि यह देश विश्व का भी नेतृत्व करे. ऐसे कई काम मोदीजी के नेतृत्व में हुए भी हैं. बीते 10 वर्षों में जिन उद्देश्यों, लक्ष्यों को लेकर आगे बढ़े, उनमें कई काम पूरे भी हुए हैं. पहले विपक्ष सिर्फ सरकार बनाने का काम करता था, देश बनाने का नहीं. भाजपा सिर्फ सांसद बनाने को नहीं, देश को सशक्त बनाने को जनसहयोग लेती है. जनजातीय कल्याण मंत्रालय और कृषि मंत्रालय के जरिए देश में जनजातीय समाज और किसानों की समृद्धि के लिए प्रयास हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *