विद्या बलान और प्रतीक गांधी की फिल्म ‘दो और दो प्यार’ ने तीसरे दिन कमाए 1.15 करोड़

मनोरंजन

विद्या बालन की फिल्म ‘दो और दो प्यार’ से विद्या बालन ने लंबे समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. अब ”दो और दो प्यार” की रिलीज के तीसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. तीसरे दिन यानी रविवार को इसने 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

शीर्षा गुहा ठाकुरता के निर्देशन में बनी ‘दो और दो प्यार’ में विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति मुख्य भूमिका में हैं. विवाहेतर संबंध पर आधारित इस फिल्म को समीक्षकों से सकारात्मक समीक्षा मिली है लेकिन दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. विद्या बालन स्टारर यह फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज हुई.

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक तीसरे दिन यानी रविवार को इसने 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पहले दिन ‘दो और दो प्यार’ ने 55 लाख रुपये कमाए, वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 85 लाख रुपये की कमाई की. इस फिल्म का कुल कलेक्शन 2 करोड़ 65 लाख रुपये का हो गया है. फिल्म का निर्माण समीर नायर, दीपक सहगल, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और स्वाति अय्यर चावला ने किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *