विधान सीसी ने आरसीए ब्लू का पराजित किया, युसूफ इब्राहिम का अलराउंड प्रदर्शन         

यूटिलिटी

रांची : आरडीसीए बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में विधान सीसी ने अपना पहला मैच मंगलवार को नेहरू स्टेडियम मे खेला. बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में विधानसभा क्रिकेट क्लब ने आरसीए ब्लू को 52 रन में ऑल आउट कर के 8 विकेट से मैच जीत लिया. यूसुफ इब्राहिम का बेहतर ऑलराउंडर प्रदर्शन रहा.

4.5 ओवर में 2 मैडन 16 रन 4 विकेट लेने के बाद 24 बॉल में 20 रन 2 चौका और 1 छक्का मार कर मैच को जिताया पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीए ब्लू 52 रन पर ऑल आउट हो गया. सरबजीत ने 17, आदित्य ने 7 रनों की पारी खेली। यूसुफ 4 विकेट हर्ष 5 विकेट लिये. जवाब में विधानसभा सीसी ने 6.2 ओवर में दो विकेट पर 54 रन बना कर मैच जीता. ओपनिंग करने आए हर्ष के जीरो में आउट होने के बाद युसूफ इब्राहिम 20, अरमान 17, तौसीफ 10 रन की पारी खेल कर मैच को जिताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *