रांची : लव जिहाद और यौन शोषण मामले में ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट सृष्टि घई की अदालत में पीड़ित मॉडल मानवी राज ने गुरुवार को सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया. बुधवार को रांची पहुंचने पर उसका मेडिकल और कोरोना टेस्ट किया गया था.
मामले के अनुसंधानकर्ता भी कोर्ट पहुंचे थे
कोर्ट में मॉडल का बयान दर्ज कराने को लेकर मामले के अनुसंधानकर्ता विवेक कुमार उसके साथ कोर्ट पहुंचे थे. साथ में महिला पुलिसकर्मी भी उनके साथ थी. उल्लेखनीय है कि मॉडल ने रांची के तनवीर अख्तर पर यौन शोषण करने और जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है.
युवती ने मुंबई के वर्सोवा में मामला दर्ज कराया था
तनवीर अख्तर रांची में यश मॉडलिंग एजेंसी चलाता था. युवती यहां मॉडिलंग करने आयी थी. इसी दौरान उसका संपर्क तनवीर से बढ़ा था. युवती ने मुंबई के वर्सोवा में मामला दर्ज कराया था, जिसे बाद में रांची के गोंदा थाना को भेज दिया गया. इसके बाद मामले की जांच रांची के गोंदा पुलिस कर रही है.