बॉलीवुड के फेमस सेलिब्रिटी कपल्स में से एक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने सिद्धिविनायक मंदिर में हाजिरी लगायी. उनके साथ विक्की की मां वीना कौशल भी मौजूद थीं. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं हुईं हैं. इस कपल ने हाल ही में राजस्थान में नये साल का जश्न मना कर मुंबई लौटा है.
कैटरीना का सिंपल लुक सभी का ध्यान खींच रहा
वायरल तस्वीरों में कैटरीना का सिंपल लुक सभी का ध्यान खींच रहा है. तस्वीरों में कैटरीना कैफ नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने सिंपल ग्रीन कलर का सलवार सूट पहना है. कैटरीना ने दुपट्टे से अपने सिर को ढका हुआ है और अपनी आंखें बंद करके भगवान गणेश की मूर्ति के सामने प्रार्थना कर रही हैं.
व्हाइट टी-शर्ट और बेज कलर की पैंट में दिखाई दिए विक्की कौशल
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) व्हाइट टी-शर्ट और बेज कलर की पैंट में दिखाई दे रहे हैं. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मां भी कैटरीना के साथ में ग्रे कलर के सूट में नजर आ रही हैं. कैट के इस लुक पर उनके फैंस फिदा हो रहे हैं और इस कपल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
विक्की- कैट की कई फ़िल्में पाइपलाइन में
दोनों के वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वह सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’, विजय सेतुपति के साथ ‘मेरी क्रिसमस’ और आलिया भट्ट के साथ ‘जी ले जरा’ जैसी में नजर आएंगी. विक्की कौशल की हाल ही में ‘गोविंदा नाम मेरा’ रिलीज हुई है, जिसमें उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया. इसके अलावा वह मेघना गुलजार की फिल्म सैम बहादुर में, लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल फिल्म में सारा अली खान के साथ दिखाई देंगे.