पूर्वी सिहंभूमि

विहिप जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न, जन्माष्टमी पर स्थापना दिवस मनाने का संकल्प


पूर्वी सिंहभूम, 11 अगस्त । बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में रविवार को विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें 13 प्रखंडों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 16 अगस्त से 31 अगस्त तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में जमशेदपुर के सभी नगरों में विहिप का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान स्थापना दिवस के उद्देश्य, महत्व और कारणों को हिंदू समाज के बीच प्रस्तुत कर समाज को एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा।

बैठक में यह भी तय किया गया कि 14 और 15 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस का आयोजन किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि 1000 वर्षों तक पराधीन रहने के बावजूद भारत की संस्कृति और परंपरा ने समाज को एकजुट बनाए रखा। सनातन धर्म की रक्षा और हिंदू समाज के सशक्तिकरण के उद्देश्य से ही विहिप की स्थापना हुई थी, और संगठन आज भी अपने बड़े लक्ष्यों की ओर अग्रसर है।

इस अवसर पर प्रांत से मिले नए दायित्वधारियों को सम्मानित किया गया तथा विभिन्न प्रखंडों में नए सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। जमशेदपुर महानगर के नए दायित्वधारी इस प्रकार हैं — गौरक्षा प्रमुख मनीष सिंह, दुर्गावाहिनी संयोजिका सुधा जौहरी, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख प्रदीप श्रीवास्तव, दुर्गावाहिनी सहसंयोजिका ज्योत्सना सरकार, सत्संग प्रमुख रितेश ओझा, बलोप्सना प्रमुख प्रतीक राय, सेवा सह प्रमुख संतोष वर्मा, मठ मंदिर अर्चक संपर्क सह प्रमुख मनोज सिंह, धर्मयात्रा महासंघ प्रमुख कृष्णा प्रसाद, धर्म प्रसार प्रमुख विवेक सिंह तथा प्रांत धर्म प्रसार टोली सदस्य एम. साई पदमजा

बैठक में सिंहभूम विभाग मंत्री अरुण सिंह, जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, मंत्री चंद्रिका भगत, उपाध्यक्ष सविता सिंह, सहमंत्री उत्तम कुमार, भोला लोहार, दुर्गावाहिनी व मातृशक्ति से शोभा पाठक और मीना सिंह, सेवा प्रमुख जीतेंद्र प्रमाणिक, बजरंग दल सहसंयोजक दीपक बजरंगी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *