Wenchar

वेंचर स्किल अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट : विवेकानंद स्कूल की आसान जीत

खेल राँची

रांची : शाखा मैदान में चल रही वेंचर स्किल अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आज विवेकानंद स्कूल की टीम ने गुरु गोविंद सिंह स्कूल को 8 विकेट से पराजित किया. गुरु गोविंद सिंह स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.5 ओवर में 127 रन बनाए. जवाब में विवेकानंद की टीम ने 10.5 ओवर में 2 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया. विजेता टीम की ओर से अभिषेक ने 62 और प्रिंस ने 22 रनों का योगदान किया. इससे पूर्व गुरु गोविंद सिंह स्कूल की ओर से रिशु ने 34  और ऋषिकेश ने 20 रन बनाए. यास और अनु को दो-दो विकेट मिले, जबकि धारिया (डीएचएआईआरवाईए )को 4 विकेट मिले.

वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट : अरगोड़ा किट ने विज्डन को हराया

रांची : नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे वेंचर स्कूल अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत आज और किट की टीम ने विजडन क्लब को 7 विकेट से हराया. विजडन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.2 ओवर में 80 रन पर सिमट गयी. जिसमें मोहम्मद अरशा ने 20 रनों का योगदान किया. आयुष कुमार को चार, अनुज को तीन  और अपराजेय को दो विकेट मिले. जवाब में अरगोड़ा किट की टीम 10.5 ओवर में 3 विकेट पर 81 रन बनाकर मैच जीत लिया और विजेता टीम की ओर से आयन 29 रनों का योगदान किया.

सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट : जस्टिस ने सीसीएल को हराया

रांची : रांची जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गोल चक्कर मैदान में चल रहे सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज जस्टिस सीसी की टीम ने सीसीएल को 4 विकेट से पराजित किया. सीसीएल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.2 ओवर में 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी जिसमें अजय ने 42,  प्रकाश ने 39 और गुलशन ने 15 रनों का योगदान किया. अभिषेक को 3, रंजन और प्रभजोत को दो-दो विकेट मिले. जवाबी पारी में जस्टिस सीसी की टीम ने 27.4 ओवर में छह विकेट पर 154 रन बनाकर मैच स्कोर जीत लिया. जिसमें रणधीर ने 46 नाबाद, जयंत ने 33 और रितेश ने 19 रनों का योगदान किया. प्रकाश और मोबिन को दो-दो विकेट मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *