Ranchi : वेंचर स्किल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज ड्रीम बिग और साई धुरवा (ए) के बीच नेहरू स्टेडियम में मैच खेला गया. जिसमे साई धुरवा (ए) की टीम 27 रन से विजयी हुई. पहले बल्लेबाजी करते हुए साई धुरवा (ए) की टीम ने 25.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 175 रन बनाये. साई धुरवा (ए) की ओर से ऋषव ने 59 रन और प्रतीक व सुजल ने 20-20 रन बनाये.जवाबी पारी में ड्रीम बिग की टीम 28.4 ओवर में 148 रन बनाकर आल आउट हो गई.
साई धुरवा (ए)- 25.2 ओवर में 175/10
ऋषव – 59, प्रतीक – 20, सुजल – 20
गेंदबाज:- वीर-17/2 वंश- 37/2
ड्रीम बिग सीए- 28.4 ओवर में 148/10
अंशुमन – 78, दर्श – 34
गेंदबाज :- प्रखर – 22/3, ऋषव – 24/3, रंजीत – 27/3