राँची : आज वेंचर स्किल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बीएयू और हेहल किड्स के बीच शाखा ग्राउंड में मैच खेला गया. जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए बी.ए.यू की टीम ने 19.2 ओवर में 73 रन बनाकर आलआउट हो गई. जवाबी पारी में हेहल किड्स की टीम ने 8.3 में बिना कोई विकेट खोये 74 रन बनाकर मैच को जीत लिया. हेहल किड्स की ऑर से हर्ष ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली. हेहल किड्स टीम से मोहित ने सबसे सफल गेंदबाज रहे इन्होंने 13 रन देकर 6 विकेट लिया.

स्कोर बोर्ड
बी.ए.यू- 73/10
ओवर- 19.2
शुक्र – 24, छितिज़ – 16
मोहित- 13/6
हेहल किड्स – 74/0
ओवर – 8.3 हर्ष – 53*