रांची : शाखा मैदान में खेले जा रहे हैं वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आज बूटी सीसी की टीम ने हेहल सीए की टीम को 42 रनों से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया. बूटी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 4 विकेट पर 228 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसमें आशुतोष ने 59 और सुमित ने 47 रनों का योगदान दिया. जवाब में हेहल की टीम ने 33 ओवर में 186 रन पर ही सिमट गई. अक्षत में 34 रवि ने 43 और हर्ष ने 32 रनों का योगदान दिया. सुमित और कृष्णा को दो-दो विकेट मिले.
लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट : गैलेक्सी सी सी क्वार्टर फाइनल में
रांची : गोल चक्कर मैदान में खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज गैलेक्सी सीसी की टीम ने जस्टिस येलो को 60 रनों से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया. गैलेक्सी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.3 ओवरों में 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जवाब में जस्टिस येलो की टीम 16.3 ओवर में 38 रन पर ही सिमट गई. गैलेक्सी के लिए अविनाश ने 42 अनवर ने 16 जाकिर ने 12 रनों का योगदान दिया. सिद्धांत ने 40 रन देकर चार और तोहिद में 24 रन देकर छह विकेट लिए. जस्टिस की ओर से सिद्धांत ने 10 रन बनाए. अनवर ने 19 रन देकर तीन और जाकिर ने 4 रन देकर तीन विकेट लिए.
लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट: जूनियर तरुण संगम ने साई डी को हराया
रांची : लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट मे आज नेहरू स्टेडियम मे खेले गए मैच में जूनियर तरुण संगम ने साई डी को 5 विकेट से हरा कर अगले दौर मे प्रवेश कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साई की टीम ने 30 ओवरों मे 8 विकेट खोकर 185 रन बनाए. सनी ने 58 और अभिषेक ने 45 रन की पारी खेली अविनाश को 2 विकेट प्राप्त हुआ. जवाब में जूनियर तरुण संगम की टीम ने 27.1 ओवर मे 5 विकेट खोकर 186 रन बना लिए. प्रशांत ने 70 कुशल ने 36 और प्रीतम ने 22 रन की नाबाद पारी खेली. सनी कुमार को 3 विकेट प्राप्त हुआ.