![](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2023/03/Wenchar-2-576x1024.jpg)
रांची : आरडीसीए के तत्वावधान में चल रही वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग के तहत आज नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में हेहल सीए की टीम ने साईं रेड को 47 रनों से पराजित किया. हेहल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में आठ विकेट पर 193 रन बनाये. जिसमें हर्ष कुमार ने 87 और रविराज ने 26 रनों का योगदान किया. प्रिंस राज को 3 आरएस आलम को दो विकेट मिले. साईं रेड की टीम ने उतने ही ओवरों में 9 विकेट पर 146 रन ही बना पायी. जिसमें एसएम जुबीन ने 44, एस आलम ने 23 और रोहित कुमार ने 18 रनों का योगदान किया. अक्षत तिवारी ने 22 रन देकर चार विकेट लिए. मोहित तिर्की को दो विकेट मिले.