![](https://i.imghippo.com/files/llkQ7662HME.jpg)
Ranchi : रांची जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित वेंचर स्किल अंडर 16 अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धघाटन आज टूरियन वर्ल्ड स्कूल में उनके प्राचार्या सूचि शर्मा एवं रांची जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सुनील कुमार, विभूति भूषण अमर, सचिव शैलेंद्र कुमारऔर कोषाध्यक्ष सौमित्र पटनायक के द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया. उदघाटन मैच टेंडर हार्ट स्कूल एवम टूरियन वर्ल्ड स्कूल के बीच खेला गया.
जिसमें टेंडर हार्ट स्कूल ने जीत हासिल की. उदघाटन समारोह में जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी सदस्य मुज्जफर अली, मुन्ना, सहायक सचिव सुनील पाल वेंचर, स्किल के निदेशक राजीव सिंह एवं मुक्तेश सिंह, कुन्दन सिंह आदि मौजूद थे.