Milan Palece

मिलन पैलेस में वात्सल्य उत्सव का आयोजन, बच्चों ने की खूब मस्ती

राँची

रांची : विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग व विहिप रांची महानगर के संयुक्त तत्वावधान में एवं राउंड टेबल क्लब शाखा 284 रांची के सौजन्य से रांची क्लब रोड स्थित मिलन पैलेस में वात्सल्य उत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 10 से 15 वर्ष की आयु के रांची एवं आसपास के स्लम बस्तियों और सरकारी स्कूलों के 7 विद्यालयों के 110 से अधिक वंचित बच्चे सहित रांची पहाड़ी मंदिर स्थित मूक-बधिर एवं मंद बुद्धि शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान सृजन हैल्प परिवार के 15 बच्चें सम्मिलित हुए.

प्रथम सत्र में प्रतियोगिता व इनडोर गेम्स का आयोजन

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में ड्राइंग कंपटीशन, योग क्लासेज और क्विज प्रतियोगिता व इनडोर गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने कई आकर्षक एवं मनमोहक पेंटिंग बनायी. सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. सभी बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों स्वरूचि भोज का आनंद लिया. दूसरे सत्र में आमोद प्रमोद उत्सुकता के लिए जादूगर एम. एस. भारती द्वारा जादूगरी के हैरतअंगेज करतब दिखाये.

पर्यावरण एवं सामाजिक ज्ञान पर डॉक्यूमेंट्री दिखाए गये

तत्पश्चात उन्हें डॉक्यूमेंट्री फिल्म पर्यावरण एवं सामाजिक ज्ञान पर डॉक्यूमेंट्री छोटे- छोटे चलचित्र दिखाए गये. प्रत्येक विद्यालय के बच्चों ने अपनी-अपनी नृत्य संगीत व अन्य प्रस्तुतियां दी. सृजन हेल्प परिवार के शंकर लोहरा और अनुज कुमार ने नागपुरिया गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया, दोनों बच्चे विशेष दिव्यांग बच्चों की श्रेणी में आते हैं. जिसे लोगों की खूब सराहना मिली.

पाश्चात्य वाद्य यंत्रों के साथ डीजे प्रोग्राम, जुंबा डांस किया गया

शाम 6 बजे पाश्चात्य वाद्य यंत्रों के साथ एक डीजे प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें विपुल जी द्वारा जमकर जुंबा डांस किया गया. जिसमें बच्चों एवं बड़ों ने खूब मस्ती की. कार्यक्रम का संचालन प्रीति गेरा ने किया. वात्सल्य उत्सव के समापन समारोह में सभी बच्चों को उपयोगी वस्तुएं किताबें, कॉपी, पेंसिल एवं अन्य सामानों की एक आकर्षक गिफ्ट पैक दिया गया. साथ में खाने- पीने की चीजें देकर ससम्मान विदाई दी गई.

आयोजनों से बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास

इस अवसर पर राउंड टेबल क्लब के अध्यक्ष सरदार अमनप्रीत सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है. एवं बच्चों के संस्कारों में उन्नति होती है, आगे भी वात्सल्य उत्सव का आयोजन कर उनके जीवन में एक सुखद स्मृति के रूप में उनके बाल मानस पटल पर सदैव अंकित किया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद सेवा सेवा विभाग के प्रांतीय संयोजक अशोक कुमार अग्रवाल, प्रवक्ता संजय सर्राफ एवं विहिप रांची महानगर के अध्यक्ष कैलाश केसरी ने कहा कि बच्चों का यह सर्वश्रेष्ठ समय है.

बच्चों के जीवन में एक नई आशा का संचार

ऐसे कार्यक्रम इन बच्चों के जीवन में एक नई आशा का संचार करते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम वर्ष में तीन से चार बार आयोजित किए जाते हैं. जिसका मुख्य उद्देश्य है कि समाज में यह भेदभाव ऊंच- नीच छोटे-बड़े की जो रेखा खींची गयी है उसको मिटा कर सभी लोग साथ साथ आए तथा सामान्य बच्चों के साथ दिव्यांग बच्चे भी समावेशी समाज की इकाई के रूप में लाभान्वित हो.

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा सहयोग

कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सचिव अर्पित जैन, कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती श्वेता तलेजा, क्षेत्रीय संयोजक शुभम साबू, निकिता साबू, अशोक अग्रवाल, संजय सराफ, कैलाश केसरी, प्रीति गेरा, बबीता वर्मा, राजेंद्र सिंह मुंडा, एवं अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई. कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के आचार्यगण एवं शिक्षकगण उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *