Vande Bharat Train : वंदे भारत ट्रेन की सुविधा अब झारखंड (Jharkhand) के लोगों को भी मिलनेवाली है. इस ट्रेन की मुख्य खासियत यह है कि इससे रांची से हावड़ा की दूरी तीन घंटे कम हो जायेगी. वंदे भारत ट्रेन की इस रुट पर चलाने के लिए मंत्रालय ने द.पू रेलवे मुख्यालय को पहले प्रस्ताव भेजा था. जिस पर अब कार्यरूप दिया जायेगा. इस ट्रेन के चलने से हावड़ा (Howrah) जानेवालों को बड़ी राहत मिलनेवाली है. अभी लगभग आठ से 10 घंटे का समय लगता है, जिससे निजात मिलनेवाली है.
वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) में रफ्तार के साथ सुविधाएं भी
वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) सुविधाओं से लैस होगी. ट्रेन अपने गंतव्य की ओर सरपट दौड़ेगी क्योंकि इसकी स्पीड 130- 150 किमी प्रतिघंटा की रहेगी. इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए सभी सीट के पास चार्जिंग प्वायंट दिया गया है, जिससे यात्रियों को मोबाइल, लैपटॉप (Laptop) आदि चार्ज करने में कोई परेशानी नहीं होगी. साथी लोग ट्रेन में सफर के दौरान काम भी कर सकेंगे. यहां यह तनाव नहीं रहेगा कि बैट्री खत्म हो जायेगी, तो चार्ज कैसे करेंगे. इसके अलावा वाई- फाई सिस्टम, जीपीएस आधारित सूचना, वैक्यूम टॉयलेट, दिव्यांग यात्रियों के लिए व्हीलचेयर (Wheelchair) की भी व्यवस्था रहेगी.
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखायी हरी झंडी
वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) जो हावड़ा से न्यूजलपाईगुड़ी तक चलेगी, को पीएम मोदी (PM Modi) ने हाल ही में हरी झंडी दिखायी है. इस ट्रेन के चलने से अब यहां के यात्री राहत महसूस कर रहे हैं. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की वंदे भारत ट्रेन उसी रुट पर चलाने की योजना है, जहां अभी आठ से 10 घंटे का समय लगता है. अब रांची से भी इस ट्रेन के चल जाने से दूरी कम हो जायेगी और समय की भी बचत होगी.