पलामू से होकर गुजरी वंदे भारत एक्सप्रेस, सांसद ने डालटनगंज में दिखाई हरी झंडी

यूटिलिटी

पलामू : वंदे भारत एक्सप्रेस (21893/21894) रविवार को पलामू जिले से भी होकर गुजरी. यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन टाटानगर से आएगी एवं पटना तक जाएगी. इसी तरह पटना से आकर टाटानगर को जाएगी. पलामू जिले में डालटनगंज एवं गढवा रोड रेलवे स्टेशन पर इसका ठहराव निर्धारित किया गया है. पहले दिन ट्रेन के आने के बाद यहां से खुलने पर डालटनगंज में पलामू सांसद वीडी राम जबकि गढवा रोड रेलवे स्टेशन पर पूर्व मंत्री एवं विश्रामपुर के विधायक रामचन्द्र चन्द्रवंशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के लिए सांसद एवं अन्य भाजपा नेता कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ डालटनगंज व गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे.

मौके पर सांसद वीडी राम ने वंदे भारत एक्सप्रेस को डालटनगंज व गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन से चलाने के निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया. साथ ही कहा कि इसी तरह से अन्य बड़ी ट्रेनें इस रूट से होकर चलेंगी. इसकी शुरूआत आज से हो गयी है.

मेदिनीनगर की प्रथम मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से पलामू की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हो गयी. सपना साकार हो गया. उन्होंने कहा कि आज समय की बचत के लिए लोग हवाई सफर पर ध्यान दे रहे हैं. ऐसे में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाकर सेवा देने से समय की बचत होगी एवं लोगों का झुकाव भी ट्रेनों की ओर होगा. उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस 160 की स्पीड से चलेगी, जिससे कम समय से जल्द पहुंचा जा सकेगा.

क्या है किराया

डालटनगंज से पटना के लिए 408 चेयर कार सीट और एग्जीक्यूटिव क्लास की 37 सीटें बुक की जा सकेंगी. यात्रियों को डालटनगंज से पटना 309 किमी के सफर का किराया चेयर कार का 1110 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का 1915 रुपये देना होगा. डालटनगंज से गढ़वा रोड 34 किलोमीटर का किराया चेयर कार का 485 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का 845 रुपये निर्धारित है. सोननगर का भाड़ा चेयर कार में 825 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास में 1330 रुपये देना होगा.

गया जाने के लिए चेयर कार का 965 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का 1615 रुपये का टिकट लेना होगा. डालटनगंज से टाटानगर स्टेशन का चेयर कार का 960 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1825 रुपये तय किया गया है. चांडिल स्टेशन के लिए चेयर कार का 920 रुपये और एग्जीक्यूटिव का क्लास 1730 रुपये भाड़ा है. डालटनगंज से मुरी का भाड़ा चेयर कार 805 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास 1495 निर्धारित है. बरकाकाना जाने के लिए चेयर कार में 705 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1300 रुपये खर्च करना होगा.

यह है वंदे भारत का समय

टाटानगर-पटना वंदे भारत रविवार की सुबह 5.30 बजे टाटानगर से खुलकर चांडिल 6.10, मुरी 7.13, बरकाकाना में 8.30, डालटनगंज 10.42, गढ़वा रोड 11.50, सोननगर 13.10, गया 14.30 और पटना स्टेशन 15.55 बजे पहुंचेगी. सोमवार को 21984 पटना टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस 13.20 में पटना से खुलेगी. गया में 14.40, सोननगर में 15.55, गढ़वा रोड में 17.35, डालटनगंज 18.03, बरकाकाना 20.50, मुरी 21.50, चांडिल 22.53 और 23 .55 टाटानगर पंहुचेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *