रांची : भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी वंदना दादेल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रधान सचिव नियुक्त की गयी है. इस संबंध में झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है.
अतिरिक्त प्रभार पर भी रहेंगी, जितेन्द्र कुमार सिंह बने उद्योग विभाग के सचिव
वंदना दादेल अपने कार्यों के साथ कार्मिक विभाग और गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर भी रहेंगी, वहीं दूसरी ओर जितेन्द्र कुमार सिंह का तबादला करते हुए उद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है. इसके अलावा सिंह को अगले आदेश तक जियाडा का प्रबंध निदेशक और खान आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.