Valentine Day

Valentine Day पर देशमुख कपल ने फैन्स को दिया बड़ा तोहफा

मनोरंजन

Valentine Day : अभिनेता रितेश देशमुख (Actor Riteish Deshmukh) और अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) ने ‘वैलेंटाइन डे’ (Valentine Day) के मौके पर अपने फैन्स को एक बड़ा तोहफा दिया है. 13 फरवरी से 16 फरवरी तक दर्शक फिल्म ‘वेड’ को सिनेमाघरों में महज 99 रुपये में देख सकते हैं. इस समय एक्टर द्वारा ‘वैलेंटाइन डे’ के मौके पर अपने फैंस को दिए गए खास तोहफे की हर तरफ चर्चा हो रही है. तो आप भी रितेश-जेनेलिया के साथ अपना ‘वेलेंटाइन डे’ मना सकते हैं.

पार्टनर के साथ फिल्म ‘वेड’ को बड़े पर्दे पर देख सकते हैं

कुछ फैंस ने अभी भी रितेश और जेनिलिया फिल्म ‘वेड‘ नहीं देखी है. अगर आपने भी फिल्म ‘वेड’ नहीं देखी है तो अब आप अपने पार्टनर के साथ फिल्म ‘वेड’ को बड़े पर्दे पर देख सकते हैं. रितेश-जेनेलिया के फैंस के पास बेहद कम कीमत में ‘वेड’ देखने का एक और मौका है. रितेश ने खुद पोस्ट शेयर कर फैन्स को बड़ा तोहफा दिया है.

सोशल मीडिया पर  इन दोनों कपल की चर्चा

Valentine Day : सोशल मीडिया पर भी रितेश और जेनिलिया की चर्चा हमेशा रहती है. वे इंस्टाग्राम पर अलग-अलग वीडियो क्लिप शेयर कर अपने प्यार का इजहार करते नजर आते रहते हैं. कुछ दिनों पहले रितेश-जेनिलिया स्टारर फिल्म ‘वेड’ रिलीज हुई थी. दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *