धनबाद : जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जालान अस्पताल में एक बच्चे की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा और विरोध-प्रदर्शन किया. परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर गलत तरीके से बिल बनाने और मृत बच्चे को नहीं देने का आरोप लगा रहे थे.
धनबाद के ही महाराजगंज निवासी प्रदीप मंडल ने कहा कि बीते 29 फरवरी को बच्ची को सांस लेने में हो रही दिक्कत के बाद उन्होंने उसे जालान अस्पताल में भर्ती कराया. कल उनकी बच्चे की मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने बिल लगभग 66 हजार रुपये का बनाया है. बिल में बेजा शुल्क भी जोड़ा गया है. इसका विरोध विरोध करने पर बच्ची का शव देने से इनकार कर दिया गया. इसलिए जांच के नाम पर अनाप-शनाप बिल जोड़ने वाले अस्पताल पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. मृतक के चाचा दीपक मंडल ने कहा कि मेडिसिन का बिल मिलाया गया तो काफी कम पाया गया. ऐसे में अस्पताल के साथ डॉक्टर से भी विश्वास उठता जा रहा है.