राष्ट्रीय लोक जनता दल का जिला सम्मेलन शनिवार क़ो नगर भवन में आयोजित किया गया. जिसका उद्धघाटन रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने किया. सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा की पार्टी क़ो बूथ स्तर पर चट्टान की तरह मजबूत करना है, आने वाला समय रालोजद का है, जदयू पार्टी बिहार के राजनैतिक नक्शा से विलुप्त होने वाला है.
तेजस्वी पर चार्जशीट, नीतीश कुमार मुँह नहीं खोल रहे
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम कर हमला बोला कहा कि तेजस्वी यादव पर चार्जशीट दायर हुआ है, इसपर नीतीश कुमार मुँह नहीं खोल रहे है, नीतीश जी भ्रष्टाचार क़ो छिपाना चाहते है या तो वे तेजस्वी यादव का इस्तीफा लें या खुद इस्तीफा दे दें. उन्होंने कहा की महागठबंधन की सरकार बनने के बाद राज्य में अराजकता का माहौल है.
नीतीश ने राजनैतिक कैरियर समाप्त कर लिया
उन्होंने कहा कि वह नीतीश पीएम मेटेरियल नहीं है, पलटी मार मार कर उन्होने अपना राजनैतिक कैरियर समाप्त कर लिया. श्री कुशवाहा ने कहा कि जदयू के अधिकांश एमपी और विधायक दूसरे दल के संपर्क में है,बहुत जल्दी ही जदयू खत्म होने वाली है. कार्यक्रम की अगुआई रालोजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सह मोतिहारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ड़ॉ. दीपक कुमार एवं अध्यक्षता रालोजद के जिलाध्यक्ष ई. रमेश पासवान ने किया.