CCL

सीसीएल मुख्यालय में 40 मीटर ऊँचे फ्लैग पोस्ट का अनावरण

राँची

रांची  : ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सीसीएल मुख्यालय में सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी द्वारा 40 मीटर ऊँचे फ्लैग पोस्ट का अनावरण कर उस पर 30 फ़ीट x 20 फ़ीट तिरंगा फहराकर राष्ट्र को समर्पित किया गया.

इनकी रही उपस्थिति

अवसर विशेष पर निदेशक (तकनीकी/संचालन) राम बाबु प्रसाद, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) बी. साईराम, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (वित्त) पी. के. मिश्रा, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

ध्वज स्तम्भ का अनावरण करना मेरे लिए सौभाग्य : सीएमडी

इस अवसर पर सीएमडी ने उपस्थित सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि इतने ऊँचे ध्वज स्तम्भ का अनावरण करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने उपस्थित सभी से कहा कि हमें अपने कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना चाहिए. यह भी देश के प्रति हमारी राष्ट्र भक्ति को दर्शाता है.

कार्यालय परिसर में स्थापित सबसे ऊँचा फ्लैग पोस्ट में से एक

ज्ञातव्य हो कि यह फ्लैग पोस्ट झारखण्ड के किसी भी कार्यालय परिसर में स्थापित सबसे ऊँचा फ्लैग पोस्ट में से एक है. इसके बाद ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सीएमडी, निदेशकगण सहित बड़ी संख्या में कर्मियों ने हाथ में तिरंगा लेकर रैली निकाली. इसके अतिरिक्त सभी ने सेल्फी पॉइंट पर फोटो लेकर harghartiranga.com वेबसाइट पर अपलोड किया. 

कार्यक्रम को सफल बनाया

कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाप्रबंधक (सिविल/नगर प्रशासन) राजेश मोहन, महाप्रबंधक (प्रशासन) सुजीत गोस्वामी, विभागाध्यक्ष (जनसम्पर्क) आलोक कुमार एवं उनके टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *