रांची : चार दिनों से चल रहे ईस्ट जोन सीबीएसई ज़ोनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप (20/09/24 से 24/09/24,) आर्य मिशन स्कूल अररिया 2024 का हुआ समापन. जिसमें उन्नति बाघवार को मिले दो पदक – 19 वर्ष आयु वर्ग में 10 मीटर पीप साइट एयर राइफल में टीम के लिए स्वर्ण पदक और व्यक्तिगत इसी वर्ग में कास्य पदक.
इस आयु वर्ग में और दो प्रतिभागी जो इसके टीम में शामिल थे उनके नाम हैं- अनुष्का कच्छप और श्रृष्टि प्रिया. इस तरह उन्नति का सीबीएसई नेशनल जो दिनांक 20/10/2024 से डीपीएस भोपाल में होने वाला है , के लिए स्थान सुनिश्चित हो गया है. उन्नति राँची स्थित डीएवी हेहल की आठवीं की छात्रा है और बाघवार एकेडमी चान्हों के निदेशक अशोक बाघवार की पुत्री है.
इसकी इस उपलब्धि से इसके माता-पिता, विद्यालय के खेल शिक्षक अज़ीमजी एवं साथ में प्रतियोगिता में गई शिक्षिका मौसमी बहुत खुश हैं. उन्नति कट्ठहल मोड़ स्थित एकलव्य राइफल शूटिंग क्लब में प्रशिक्षक गोविन्दा कुमार से प्रशिक्षण लेती है.