सफला एकादशी पर श्री श्याम मंदिर में भजन-संकीर्तन का अद्वितीय कार्यक्रम

यूटिलिटी

रांची : श्रीश्याम मित्र मण्डल द्वारा हरमू रोड़ के श्रीश्याम मंदिर में आज “सफला”  एकादशी के अवसर पर प्रातः से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्रातः 5 बजे मंदिर के पट खोलकर मंगला आरती करके बाल भोग लगाया गया. एकादशी के अवसर प्रातः कालीन श्रृंगार करके श्रृंगार आरती की गयी, भोग अर्पित किया गया. प्रातः से ही भक्तजनो का बड़ी संख्या में आगमन होता रहा. “सफला” एकादशी के अवसर पर सायंकालीन विशेष भव्य श्रृंगार किया गया. श्रीश्याम मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं नवीन पौशाक (बागा) पहनाकर कोलकाता से मंगाए गए  विभिन्न फूलों डच पीला गुलाब, रजनीगंधा, लाल गुलाब, लाल गेंदा, पीला गेंदा, तुलसीदल की मोटी-मोटी मालाओं से खाटूनरेश को सजाया गया. मंदिर में विराजमान लड्डू गोपाल जी, शालीग्राम जी,राजा रामचंद्र, श्रीश्यामेश्वर महादेव, श्रीहनुमान जी, रिद्धी-सिद्धी, प्राचीन तेल चित्रो व गुरुजनों का भी विशेष श्रृंगार किया गया था.

श्रीश्याम मित्र मण्डल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि सायं 4.30 बजे विशेष श्रृंगारित  गर्भगृहो के कपाट खुलते ही भक्तजनो का सैलाब दर्शन हेतु उमड़ पड़ा. खाटूनरेश की जयकारो से मंदिर परिसर गूंज उठा. “सफला” एकादशी का मुख्य समारोह रात्रि 9.30 बजे से प्रारंभ हुआ. गौरीशंकर – मीना सरावगी,ईघ अभिषेक -सुची सरावगी व आशीष सरावगी ने खाटूनरेश की दिव्य पावन अखण्ड ज्योति प्रज्ज्वलित करके केशरिया पेड़ा, केशरिया रबड़ी, फल पंचमेवा, नारियल, मगही पान का भोग अर्पित कर खाटूनरेश के दरबार में मत्था टेका खुशहाली की प्रार्थना की . अनिल नारनोली ने पूजन -अनुष्ठान करवाया. इस अवसर पर दीपक – दीपा बंका ने नवीन पौशाक सेवा ,एक भक्त ने फल प्रसाद, महेश – निर्मला बंका   ने पंचमेवा, अन्नपूर्णा सरावगी ने केशरिया रबड़ी, सुभाष – रौनक पौदार व मुकेश वरनवाल ने अलग-अलग मगही पान, हरमू निवासी छोटन कुमार  ने  केशरिया पेड़ा, गौरीशंकर – मीना सरावगी ने विशेष श्रृंगार एवं मुकेश मित्तल ने गिरीगोला की सेवा निवेदित की.

अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में 3 घंटे  का भजन- संकीर्तन का  अद्वितीय कार्यक्रम हुआ . श्रवण ढाढ़ंनिया, श्यामसुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू,सलज अग्रवाल,अनुज मोदी, मनोहर केडिया, साकेत ढाढ़ंनिया, वेदभूषण जैन पप्पू, किशन शर्मा, रोशन खेमका, निखिल नारनोली, ने  खाटूनरेश के दरबार में भजनों की श्रीगंगा प्रवाहित की.

राज्य के झरिया शहर के प्रसिद्ध भजन गायक कृष्णा अग्रवाल ने अपने लोकप्रिय भजनों का गायन कर भक्तो को भक्ति के सागर डुबो दिया. भक्तजन कृष्णा अग्रवाल के भजन में नाचते – गाते – झूमते रहे. श्रीमद्भागवत कथा के प्रसिद्ध कथा वाचक मथुरा निवासी आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी श्रीश्याम दरबार में मत्था टेक झारखंड की खुशहाली तथा विश्व शांति की प्रार्थना की.देर रात महाआरती करके भक्तो को प्रसाद वितरित किया गया. मण्डल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, संजय सराफ, रौनक पौदार, अरविन्द सोमनी, साकेत ढाढ़ंनिया, मुकेश वरनवाल, अभिषेक सरावगी ने प्रसाद वितरण किया.

शनिवार को श्रीश्याम भण्डारा

श्रीश्याम मित्र मण्डल द्वारा हरमू रोड़ के श्रीश्याम मंदिर में शनिवार 28.12.2024 को सायं 5 बजे से 139 वां श्रीश्याम भण्डारा का आयोजन होगा. स्मृतिशेष सत्यनारायण जैन, स्मृतिशेष राजकला देवी के परिजन वेदभूषण जैन पप्पू, रंजना – ख़ुशी जैन श्रीश्याम भण्डारे की सेवा निवेदित करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *