Union Budget 2023

Union Budget 2023 : कुछ सामान हुए सस्ते, तो कुछ महंगा

राष्ट्रीय

Union Budget 2023 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट संसद के पटल पर रखते हुए कुछ सामानों को आम लोगों के लिए सस्ता कर दिया है. अमृत काल का बजट लोकसभा में पेश करते हुए सीतारमण ने बुधवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है, जो उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है.

प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखने की कोशिश

Union Budget 2023 : निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि सरकार ने प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखने की कोशिश की है. वित्त मंत्री ने सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क बढ़ाकर 16 फीसदी कर दिया है. बजट में आम लोगों की निगाहें इस बात पर रहती हैं कि कौन-सी चीज सख्ती हुई और कौन-सी महंगी. हर साल बजट में कुछ चीजों पर टैक्स और आयात शुल्क में बदलाव होता रहता है. इसका प्रभाव कई चीजों पर पड़ता है. इसी प्रक्रिया में कई चीजें सस्ती, तो कई महंगी हुई हैं.

बजट में यह हुआ सस्ता

Union Budget 2023 : कुछ मोबाइल पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में राहत दी गयी है. इलेक्ट्रिक कार भी होंगी सस्ती. बजट में लिथियम आयन बैटरी के आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गयी है. टीवी सस्ता होगा, इम्पोर्ट ड्यूटी कम होगी. इलेक्ट्रिकल सामान भी सस्ता होगा. टेलीविजन के ओपन सेल के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 फीसदी किया गया है.

लैब-निर्मित हीरे के सीड्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गयी है. रबर पर भी ड्यूटी कम की गयी है. इससे खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे.

बजट में ये हुआ महंगा

Union Budget 2023 : चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ायी गयी है, जिससे चांदी कुछ महंगी होगी. सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को बढ़ाकर 16 फीसदी किया गया है, जिससे सिगरेट महंगी होगी. चिमनी, कुछ मोबाइल फोन और कैमरे के लैंस, सोना, चांदी और प्लेटिनम महंगा होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *