केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया पूसा कृषि विज्ञान मेले का उद्घाटन

यूटिलिटी

सिमडेगा : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सह जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सिमडेगा जिले में पूसा कृषि विज्ञान मेले का उद्घाटन किया. अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित इस किसान मेला को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए पूसा संस्थान के द्वारा लगातार बेहतर प्रयास किया रहा है. उन्होंने किसानों से नई प्रौद्योगिकीय का उपयोग करके वैज्ञानिक नवाचारों का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया.

मुंडा ने कहा कि बीज में रोग ना लगे इसके लिए कृषि वैज्ञानिकों द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है. धान की फसल में पानी की कम खपत हो और इसके लिए कैसे बीज तैयार किए जाएं, इसपर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के विभिन्न संस्थानों के माध्यम से रिसर्च किए जा रहे हैं. इस प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को फसलों में रोग से बचाव के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसानों के कल्याण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. आज किसान कल्याण मंत्रालय का बजट 1.25 लाख करोड़ किया गया है जो कि पिछली सरकारों के मुकाबले काफी ज्यादा है. देशभर के किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से 6000 रुपये, नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी पहल, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के बीच आर्थिक सशक्तिकरण और वित्तीय स्वायत्तता को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार कृत संकल्प है. मुंडा ने कहा कि सिमडेगा को आदर्श जिला बनाना है. किसानों का डेटाबेस बनाया जा रहा है, जिससे वह सीधे कृषि मंत्रालय से जुड़कर नई तकनीकों का लाभ ले सकें.

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा, नई दिल्ली के तत्वावधान में सिमडेगा में आयोजित मेले के दौरान देश भर से विभिन्न कृषि संस्थान, कृषि विश्वविद्यालय व कृषि विज्ञान केंद्र नवीन तकनीकी का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मेले की मुख्य विषय कृषि उद्यमिता-समृद्ध किसान है. उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मूल्य संवर्धन और फसल विविधता पर चर्चा की जाएगी. मेले में कृषक संगठन, महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टॉल भी लगाया गया है. पूसा संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा संगोष्ठी होगी, जिससे किसानों को नवीन तकनीकों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *