मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर भ्रमण कर मतदान देने की अपील की

राँची

रांची : 25 मई को रांची मे होने वाले लोकसभा चुनाव मे मतदान देने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए  रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, अग्रवाल सभा, एवं मारवाड़ी सहायक समिति द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर अग्रसेन पथ, सेवा सदन मार्ग, कोर्ट सराय रोड, अपर बाजार मे भ्रमण कर आम मतदाताओं को जागरूक करने एवं उन्हें मतदान करने का आग्रह किया तथा लोगों से कहा कि मतदान करने जाना है मतदान प्रतिशत बढ़ाना है.

लोकतंत्र के इस महापर्व में राष्ट्र हित में मेरा पहला वोट देश के लिए आम मतदाता अपने-अपने बूथों मे जाकर शत प्रतिशत मतदान अवश्य करने की अपील की गई. मतदान करना आपका अधिकार एवं कर्तव्य है, तथा एक बेहतर देश एवं राष्ट्र बनाने के लिए मतदान अवश्य करे तथा सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए जागरूक भी करें.

रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भ्रमण मे- रांची मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष मनोज चौधरी, सुरेश चंद्र अग्रवाल, विनोद कुमार जैन, सज्जन पाड़िया, रमण वोडा, जितेश अग्रवाल, पवन पोद्दार, कौशल राजगढ़िया, कमलेश संचेती, अजय डीडवानिया,विजय खोवाल, प्रमोद सारस्वत, संजय सर्राफ, किशन पोद्दार, नरेश बंका, कमल खेतावत, सुनील पोद्दार, प्रमोद बगड़िया, राजकुमार मित्तल, सौरभ बजाज, मनीष लोधा,अमित चौधरी, सरवन अग्रवाल, अजय खेतान, राजेश कौशिक, किशन अग्रवाल, केदार अग्रवाल, हनुमान बोडिया, ललित पोद्दार के अलावे कई लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *