रांची : कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन के द्वारा 18 से 19 फरवरी तक देहरादून में आयोजित अंडर 21 एवं सीनियर ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष वर्ग के टीम काता में झारखंड टीम कांस्य पदक जीतने में सफल रही.
टीम में शामिल खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
झारखंड टीम में शामिल विक्रम सांगा, संतोष गोस्वामी तथा मुकेश बोदरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन राउंड जीतने में कामयाब रहे. इस सफलता पर स्पोर्टस कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग सरावगी, उपाध्यक्ष सेंसेई मानस सिन्हा, सेंसई रंजीत केशरी, सचिव सेंसाई कृष्ण कुमार सिंह, सेनसेई शशि पाण्डे, सेंसेई हेजाज़ असदक तथा सेंसेई नरेन्द्र सिन्हा ने बधाई दी.