बोकारो : जिले के गोमिया प्रखंड स्थित ललपनिया-रामगढ़ रोड के चोरगावां के पास शनिवार सुबह अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में कार में सवार महिला की मौत हो गयी जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि गोमिया थाना क्षेत्र के जमकडीह निवासी पिंटू साव पत्नी कलावती देवी के साथ कार (जेएच 24जे 9715) से चोरगांवा रिश्तेदार के घर धार्मिक कार्यक्रम में गये थे. शनिवार की सुबह दोनों घर लौट रहे थे. इस बीच चोरगावां के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. आनन-फानन में दोनों घायलों को रांची रिम्स ले जाया गया, जहां कलावती देवी (30) की मौत हो गयी. दुर्घटना में घायल पिंटू साव को रांची के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. टक्कर इतनी जोर की थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना पर ललपनिया प्रभारी शशि शेखर घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.