बिहार की राजनीति किसी से छिपी हुई नहीं है. तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि उनके बड़े मामा व राजद नेता प्रभुनाथ यादव ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है. अपने गांव सेलारकला आए तेजस्वी यादव के मामा ने कहा कि पिछले चुनाव में ही तेजस्वी बाबू मुख्यमंत्री बनने वाले थे, लेकिन उस समय नीतीश कुमार भाजपा के साथ थे. जो चुनाव में गड़बड़ी कराकर राजद का 20-25 सीट हरावा दिया था. इसी कारण तेजस्वी बाबू मुख्यमंत्री नहीं बने लेकिन होली के बाद नीतीश जी उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे.
विधायक खुलकर बोल रहे, मुख्यमंत्री बनने में अब कहां देर
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता की मांग है. विधायक खुलकर बोल रहे है. फिर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने में अब कहां देर है. तेजस्वी ने बिहार के बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया है. उसे पूरा करेंगे. 10 लाख बेरोजगारों को मुख्यमंत्री बनने के साथ ही नौकरी देने का काम करेंगे. बिहार के विकास करने में दूसरे में दम नहीं है. तेजस्वी ही विकास कर सकते है. गोपालगंज में मेडिकल कॉलेज, थावे मंदिर के विकास के लिए काम किया है.
तेजस्वी बाबू को चमचों से दूर रहना चाहिए
राजद नेता प्रभुनाथ यादव ने कहा कि तेजस्वी बाबू चमचों से घिर गए है. उन्हें वैसे चमचों से दूर रहना चाहिए. जिससे पार्टी को नुकसान हो रहा है. गोपालगंज में वैसे एक दर्जन चमचे हैं जो तेजस्वी के आने के साथ ही अपना चेहरा चमकाने लगते है. वैसे लोगों से सावधान होने की जरूरत है. अगर चमचे को हटा दिया जाए, तो जिले के 6 विधानसभा व एक लोकसभा सीट राजद के झोली में यहां की जनता डालने के लिए तैयार है. इसके साथ बसड़िला के मुखिया व राजद नेता अरविन्द्र कुमार मिश्र, राजद नेता उमेश यादव सहित एक दर्जन राजद के नेता उपस्थित थे.