रांची : रांची की सुखदेवनगर थाना पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित रमजान खान सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पहाड़ी टोला बानो मंजिल लेन का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक रिवाल्वर, एक मोबाईल और एक गोली बरामद किया है.
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड के पास कुछ अपराधी एक जगह जमा होकर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि कुछ व्यक्ति ऑटो स्टैंड के पास अंधेरे में खड़ा होकर बात कर रहे हैं, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे.
इसी दौरान पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया जबकि बाकी लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. जांच करने पर इसके पास से हथियार बरामद किया गया. एसएसपी ने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व से भी रातू थाने में अपराधिक मामला दर्ज है.